नागपूर

Director General Of Iaea Will Visit The Atomic Energy Institute Reaches Mumbai On A Two-day Visit – Amar Ujala Hindi News Live

Director General of IAEA will visit the Atomic Energy Institute reaches Mumbai on a two-day visit

iaea director mumbai visit
– फोटो : SOCIAL MEDIA

विस्तार


विश्व के सभी परमाणु ऊर्जा से संबंधित संस्थानों पर निगरानी रखने वाली संस्था इंटरनेशनल एटॉमिक एनर्जी एजेंसी (आईएईए) वियना, आस्ट्रिया के महानिदेशक राफेल एम ग्रोसी दो दिवसीय मुंबई दौरे पर हैं। वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण प्रयोग को बढ़ावा देने वाली अंतरराष्ट्रीय एजेंसी के प्रमुख हैं। ग्रोसी भारत में न्यूक्लियर साइंस और तकनीक की जानकारी लेंगे।

न्यूक्लियर पॉवर कार्पोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआईएल) के उपमहाप्रबंधक (एचआर-मीडिया) अमृतेश श्रीवास्तव ने बताया कि राफेल एम ग्रोसी दो दिवसीय (25-26 अक्तूबर) दौरे पर मुंबई आ रहे हैं। वह भारत में न्यूक्लियर साइंस और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में हो रही उत्तरोत्तर प्रगति की जानकारी लेने के लिए परमाणु ऊर्जा विभाग, भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (बीएआरसी) एवं टाटा मेमोरियल संस्थान (टीएमएच) का भ्रमण करेंगे। 

इस दौरान परमाणु ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष एवं परमाणु ऊर्जा आयोग के सचिव, निदेशक एवं टीएमएच के निदेशक भी उनके साथ रहेंगे और द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। इसके साथ ही न्यूक्लियर साइंस से जुड़े तमाम विषयों के साथ ही परमाणु ऊर्जा से स्वच्छ व सुरक्षित बिजली का उत्पादन कर नेट-जीरो में भारत की भूमिका पर चर्चा किए जाने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *